+9532748860
प्रतिवर्ष सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा के 30 सीरियस व मेधावी छात्रों का चयन “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के किया जाता है और सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” दिल्ली में बच्चों को निशुल्क हॉस्टल व स्कालरशिप प्रदान करता है। समाज के लोग जो “पे बैक टू सोसाइटी” की अवधारणा के तहत सिविल सेवा की तैयारी कर रहे सीरियस व जरूरतमंद छात्रों को मदद करना चाहते हैं, वह एक छात्र की तैयारी पर प्रतिवर्ष आने वाले खर्च जो की लगभग 3.00 लाख प्रतिवर्ष है, को पूरा या इसका कुछ भाग जितना उनकी क्षमता हो, उतना “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” को दे सकते हैं।
कार्यक्रम के संचालक इस प्रोग्राम के आरंभ से ही इस बात के लिये प्रतिबद्ध है कि इस कार्य को सर्वोच्च पारदर्शिता से किया जाये यही कारण है कि गत माह में समाज के 100 से भी अधिक लोगों ने “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” को आर्थिक सहयोग दिया है। जन्मदिन या किसी अन्य महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” के 30 छात्रों की तैयारी में आने वाला लगभग 90 लाख प्रतिवर्ष का खर्च जन सेवा मंच ट्रस्ट द्वारा इसी प्रकार दानदाताओं के माध्यम से वहन किया जाता है। योगदान हेतु प्रोग्राम के संचालक श्री अमरेश कुमार को फोन नंबर 9532748860 पर संपर्क किया जा सकता है।