‘‘सरदार पटेल स्टूडेन्ट सपोर्ट प्रोग्राम” व्यक्तित्व विकास शिविर

शैक्षणिक वर्ष के अन्त में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना है। यह शिविर न केवल गतिविधियों की दृष्टि से विशिष्ट और अनूठा है बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगा इन शिविरों के माध्यम से विद्यार्थी कई विभूतियों के संपर्क में आयेगा तथा उसे अपने भविष्य की दिशा निर्धारण हेतु मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इन शिविरों में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन ‘‘सरदार पटेल स्टूडेन्ट सपोर्ट प्रोग्राम” से जुड़े नवचयनित प्रतिभागियों व स्थानीय प्रशासकों द्वारा भी किया जायेगा।


विद्यालय स्तर


‘‘सरदार पटेल स्टूडेन्ट सपोर्ट प्रोग्राम” द्वारा इसमें 11वीं कक्षा से चिन्हित मेधावी विद्यार्थियो को सम्मिलित किया जायेगा। इस चरण में विशेष शिक्षण योजना के अन्तर्गत पत्राचार एवं संपर्क कार्यक्रम द्वारा चिन्हित विद्यार्थियों को सामान्य जागरूकता, व्यक्तित्व विकास, सांस्कृतिक चेतना, संप्रेषण क्षमता, मूल्यबोध, विज्ञान-प्रौद्योगिकी तथा सिविल सेवा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किये जाने की योजना है।