“सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” के मार्गदर्शक व मेंटर्स कैसे कराते हैं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी

“सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” को स्थापित व संचालित करने में 1983 बैच के आई०ए०एस० अधिकारी श्री अरुण कुमार सिन्हा जी तथा श्री मनोज कुमार आई०आर०एस० 2009 बैच का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री सिन्हा वर्तमान में उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य व कार्यकारी अध्यक्ष हैं। श्री पियूष वर्मा जो भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं वर्तमान में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी उ०प्र० के पद पर कार्यरत हैं,

डा आदर्श सिंह प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जो वर्तमान में जिलाधिकारी बाराबंकी के पद पर कार्यरत हैं, डा० सरोज कुमार भारतीय प्रसाशनिक सेवा के अधिकारी उ०प्र० सरकार में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं, द्वारा “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” के सिविल सेवा प्रतियोगी छात्रों को मेंटरिंग व गाइडेंस प्रदान किया जाता है। उ०प्र० कैडर के आई०ए०एस० अधिकारी श्री रंजन कुमार, छत्तीसगढ़ कैडर के आई०ए०एस० अधिकारी श्री गौरव सिंह, उ०प्र० कैडर के आई०ए०एस० अधिकारी श्री प्रेमरंजन सिंह, आई०आर०एस० अधिकारी श्री बृजेश कुमार सिंह,

भारतीय डाक के श्री शशि उत्तम इस अभिनव प्रयास का लगातार सहयोग करते हैं। गत चार वर्षों में “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” की सफलता से प्रभावित होकर तमाम वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गत वर्षों में “सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम” के सफल हुये छात्र जो आई०ए०एस० या अन्य सिविल सेवा ज्वाइन कर चुके हैं, वह प्रतियोगी छात्रों की तैयारी व मेंटरिंग में सहयोग करते हैं।